अजय राय पर FIR के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस पार्टी, प्रदेश भर में प्रदर्शन, केस वापस लेने की मांग

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज एफआईआर के विरोध में आज व्यापक प्रदर्शन हुए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुकदमा वापस लेने की मांग की. कांग्रेस का आरोप है कि यह मुकदमा फर्जी और राजनीति से प्रेरित है.

मुरादाबाद में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता Image Credit:

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर जमकर प्रदर्शन किया. मुरादाबाद, सहारनपुर और कानपुर समेत कई जिलों में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुकदमा रद्द करने की मांग की गई. वाराणसी में कांग्रेस की पदयात्रा के बाद अजय राय सहित 10 लोगों पर केस हुआ था. आरोप है कि बिना अनुमति पदयात्रा करने से रास्ता बाधित हुआ.

अब इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. मुरादाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुकदमा रद्द करने की मांग की. महानगर अध्यक्ष जुनैद इकराम के नेतृत्व में राज्यपाल को डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार के इशारे पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है.

जंजीर पहनकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कानपुर में भी पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा होने से आक्रोशित है. यहां आज जंजीर पहनकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि पदयात्रा जनता और कांवड़ यात्रियों की समस्याओं को उजागर करने के लिए थी. प्रदर्शन में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. कहा गया कि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन होगा.

वहीं, सहारनपुर में भी कांग्रेस नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने अजय राय पर दर्ज हुई एफआईआर रद्द नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है. यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर बिना अनुमति जुलूस निकालकर रास्ता बाधित करने का आरोप है.

वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज की गई FIR

दरअसल, कांग्रेस की ओर से 10 जुलाई को वाराणसी में जलभराव, सीवर और जाम की समस्याओं को लेकर पदयात्रा निकाला गया था. इस दौरान अजय राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बनारस की सड़कों पर थे. पदयात्रा के दौरान अजय राय ने नाइट मार्केट पर बुलडोजर चलाने और रोपवे निर्माण को लेकर पूरे शहर में गड्ढे को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.

इसके एक दिन बाद 11 जुलाई को यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर वाराणसी के सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई. आरोप है कि ये पदयात्रा बिना अनुमति के निकाली गई. इससे सड़क पर अव्यवस्था फैली जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अजय राय समेत 10 नामजद और 40-50 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर BNS की धारा 285, 326(2), 126(2) और 191 (2) के तहत केस हुआ है.