UP Mein Aaj: कांवड़ यात्रा को बेरोजगारों और अनपढ़ों का काम बताने वाले किसकी ‘कठपुतली’ हैं?

कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में सियासत जारी है। एक तरफ लोगों की आस्था इस पर्व से जुड़ी है तो वहीं सियासी बयानबाजी ने भी माहौल गर्मा रखा है। आए दिन कोई न कोई राजनेता विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने ही रहते है। इस कड़ी में चंद्रशेखर, राजीव राय, दिग्विजय सिंह, उदित राज सरीखे नेता शामिल है। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऐसा मोहर्रम पर भी बोल सकते हैं।