
योगी Vs अखिलेश, कांवड़ पर वार-पलटवार का क्लेश!
कांवड़ यात्रा पर सिलसिलेवार तरीके से चल रही सियासी कलह में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एंट्री मारी है. इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने अंदाज में विपक्ष को संदेश भी दिया ये कि, कांवड़ पर बेतुके बयान आस्था का है अपमान. दरअसल, कांवड़ यात्रा में कई जगह हुई तोड़फोड़ और विवाद के घटनाओं के बीच विपक्ष ने सरकार को घेरने का मौका खोज लिया. QR कोड और पहचान के घमासान में अफसरों की ड्यूटी पर सबसे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज किया था कि, CO, CMO, SDM इनके पैद दबाएं…और तो और अखिलेश यादव ने बरेली में मास्टर पर की गई कार्रवाई पर भी तंज कसा था ।
More Videos

रोज 30 KM पैदल चलते हैं, 10 लाख की हाइड्रोलिक कांवड़ के साथ शिवभक्तों की ये खास यात्रा

नो टच पॉलिसी, सर और मैडम कहें, काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन भक्तों पर बरसे फूल

AI से बनाई मंगेश और डोंगेश की जोड़ी, आकाश ने गांव से किया डिजिटल क्रिएशन
