पढ़ाई छोडूं या सुसाइड करूं? मनचलों की हरकत से परेशान छात्रा का सवाल, FIR दर्ज; एक्शन में पुलिस
कानपुर के सानगवां में एक बीबीए की छात्रा ने लगातार छेड़छाड़ और धमकी से परेशान होकर दो शोहदों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. छात्रा का आरोप है कि शोहदे उसका पीछा करते हैं और सरेराह अश्लील टिप्पणियां करते हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसकी अश्लील तस्वीरें डालते हैं. छात्रा ने FIR में अपनी लाचारी व्यक्त करते हुए पढ़ाई छोड़ने या आत्महत्या करने की बात लिखी है.

उत्तर प्रदेश में कानपुर की एक छात्रा ने मनचलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में लिखी शब्दों को पढ़ कर खुद पुलिस भी हिल गई. उसने एफआईआर में पुलिस से ही पूछ लिया है कि वह पढ़ाई छोड़ दे या फिर सुसाइड कर ले. छात्रा का यह दर्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियो स्क्वॉयड की हवा निकालने वाला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्शन में आए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है.
मामला कानपुर के सानगवां का है. यहां रहने वाली एक बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि वह एक्सिस कॉलेज में पढ़ती है. कहा कि कॉलेज के पास अक्सर दो युवक मिलते हैं और उसके साथ ना केवल छेड़खानी करते हैं, बल्कि धमकी भी देते हैं. छात्रा ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोपियों की पहचान बताते हुए कहा कि इनमें एक महाराजगंज का रहने वाला आकाश है और दूसरा सनिगवां रोड का शशांक है. यह दोनों लंबे समय से उसका पीछा कर रहे हैं. यह दोनों कॉलेज के रास्ते में उसे रोकने की कोशिश करते हैं और अश्लील टिप्पणी करते हैं.
सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने का आरोप
छात्रा के मुताबिक आरोपियों ने कहीं से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और गाहे बगाहे उसे फोन कर परेशान करते हैं. आरोप है कि इन शोहदों ने इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और वॉट्सऐप पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी निजता का दुरुपयोग भी करते हैं. इन शोहदों ने उसकी अश्लील तस्वीरें भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाली हैं. यही नहीं, उसके आते जाते वीडियो बनाते हैं और विरोध करने पर परिजनों समेत जान से मारने की धमकी देते हैं. छात्रा ने बताया कि शुरू में तो शर्मिंदगी और बदनामी के डर से वह चुप रही, लेकिन अब मामला बर्दाश्त के बाहर हो गया है.
छात्रा की शिकायत पर एक्शन में पुलिस
अपना दर्द बयां करते हुए छात्रा ने एफआईआर में लिखा है कि ऐसे हालात में ‘मैं क्या करूं? पढ़ाई छोड़ कर घर बैठ जाऊं या फिर सुसाइड करके अपना जीवन ही खत्म कर लूं?’ छात्रा के मुताबिक उसके माता-पिता बीमार रहते हैं. इसलिए वह इन घटनाओं की जानकारी उन्हें भी नहीं दे पा रही है. उसने मुख्यमंत्री योगी और कानपुर पुलिस से दोबारा पूछा कि क्या उसे सुरक्षा मिलेगी. चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला के मुताबिक छात्रा की शिकायत के आधार पर दोनों शोहदों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिएदबिश तेज कर दी गई है.



