खेल-खेल में एक दोस्त ने दूसरे के दिल में चुभो दिया थ्रेड कटर, हो गई मौत; हैरान कर देगी घटना

कानपुर के पटेल नगर में दो बच्चों के खेल में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बच्चे ने दूसरे को पकड़ा तो दूसरे ने खुद को छुड़ाने के लिए थ्रेड कटर चुभो दिया. गलती से यह थ्रेड कटर पहले बच्चे के दिल पर लगा. इससे उसका दिल पंक्चर हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां खेल खेल में एक लड़के ने दूसरे के सीने में थ्रेड कटर चुभो दिया. यह थ्रेड कटर सीधा दिल पर लगा और उसमें छेद हो गया. अनजाने में हुई इस घटना के बाद छात्र जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में मृत लड़के के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. मामला कानपुर के पटेल नगर स्थित एक स्मॉल स्केल जूता फैक्ट्री का है. इस फैक्ट्री में दो नाबालिग लड़के 17 वर्षीय सुरजीत और उसका 12 वर्षीय दोस्त काम करते थे. मंगलवार की रात दोनों फैक्ट्री में ही पकड़ा-पकड़ी खेल रहे थे. इसी दौरान सुरजीत ने अपने दोस्त को पीछे से पकड़ लिया.

दोस्त ने ही परिजनों को दी थी सूचना

उसके दोस्त ने खुद को छुड़ाने की खूब कोशिश की, लेकिन जब नहीं छुड़ा पाया तो वहीं पर पड़ा थ्रेड कटर उठाकर सुरजीत को चुभो दिया. अनजाने में थ्रेड कटर का यह वार सुरजीत की दिल पर हुआ और जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. यह देख उसका दोस्त डर गया और पहले फैक्ट्री मालिक और फिर सुरजीत के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुरजीत को निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए कांशीराम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

परिजनों ने नहीं दी कोई तहरीर

इस अस्पताल में भी डॉक्टरों ने सुरजीत को बचाने की खूब कोशिश की, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल से मेमो मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि परिजनों ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है. एसीपी अभिषेक पांडे के मुताबिक मामले की प्राथमिक जांच में पता चला है कि खेल खेल में थ्रेड कटर लगने से सुरजीत की मौत हुई है. आज शव को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.