कमरे में फांसी लगा रही थी पत्नी, चाहकर भी नहीं बचा पाया पति; इतनी सी बात पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम

कानपुर के सचेंडी में एक महिला ने घरेलू विवाद में सुसाइड कर लिया. महिला रक्षाबंधन पर मायके जाने की जिद कर रही थी, जबकि उसका पति मना कर रहा था.इस बात को लेकर दोनों झगड़ा हुआ और महिला ने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला ने मामूली सी बात पर गुस्से में आकर सुसाइड कर लिया है. महिला को सुसाइड करते हुए उसके पति ने देखा, बचाने की भी कोशिश की, लेकिन जब तक दरवाजा तोड़कर उसके पास पहुंचता, महिला की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अभी तक महिला के परिजनों की ओर से इस संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में भीमसेन कस्बे का है. पुलिस के मुताबिक महिला रक्षाबंधन पर मायके जाने की जिद कर रही थी. इस बात को लेकर उसका पति के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद महिला का पति घर से बाहर निकल आया था. इतने में महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और दुपट्टे से फंदा बनाने लगी.

चार साल पहले हुई थी महिला की शादी

महिला के पति ने खिड़की से उसे ऐसा करते देख लिया और उसे बचाने के लिए दौड़ कर आया भी, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में बड़ी मुश्किल से उसने दरवाजा तो तोड़ दिया, लेकिन उस समय तक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद युवक की चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृत महिला की पहचान प्रभा उर्फ राधा (28) के रूप में हुई है. पास पड़ोस के लोगों के मुताबिक भीमसेन कालोनी में रहने वाले कुलदीप वर्मा से चार साल पहले उसकी शादी हुई थी.

तीन बार पहले भी कर चुकी थी सुसाइड का प्रयास

पुलिस की पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि प्रभा पहले भी तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुकी है. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि कुलदीप शराब पीने का आदी है. इस बात को लेकर आए दिन इनके बीच झगड़े होते थे. कई बार मारपीट की नौबत भी आ जाती थी. ऐसी स्थिति में परेशान होकर प्रभा मायके चली जाती थी. इस बार भी प्रभा कुलदीप से नाराज होकर मायके जाने की बात कह रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है.