नॉनवेज ही नहीं अब प्याज-लहसुन पर भी रहेगा प्रतिबंध… UP में ढाबेवालों को फरमान

सावन में कावड़ियों के मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों में सिर्फ नॉनवेज ही नहीं, प्याज और लहसुन पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था को जमीनी तौर पर लागू करने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

सावन कांवड़ यात्रा के मार्गों की चेकिंग Image Credit:

सावन के के शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसकी तैयारिया की जा रही हैं. इसके लिए सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी का जमीनी तौर पर सख्ती से पालन किया जा सके इसके लिए अधिकारी ग्राउंड पर निकल चुके हैं. बस्ती जिले में भी आने वाले 23 जुलाई को लाखों कावड़ भक्ति शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे.

कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने अभेद सुरक्षा घेरा बनाने की तैयारी में है. इतना ही नहीं अयोध्या में सरयू नदी से जल लेकर पैदल होते हुए बस्ती आने वाले लाखों कावड़ भक्तों की भक्ति में कोई रुकावट न पड़े इसको लेकर भी हाईवे पर मौजूद ढाबों की जनता से चेकिंग की जा रही है. इसको लेकर उन्हें प्रशासन की तरफ से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं कि किसी भी दशा में नॉनवेज या लहसुन प्याज का प्रयोग यात्रा के दौरान नहीं करना है.

लहसुन प्याज के इस्तेमाल पर भी रोक

बस्ती जिले के सहायक खाद्य आयुक्त चितरंजन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कावड़ यात्रा को लेकर एक विशेष अभियान को शुरू करने की तैयारी में है. इसमें कांवड़ के मार्ग में पढ़ने वाले ढाबों और रेस्टोरेंट की जांच पड़ताल की जाएगी. साथ ही वहां काम करने वाले नौकरों की आइडेंटिटी सहित नॉनवेज वह लहसुन प्याज के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध करने का भी निर्देश जारी किया जाएगा.

इस दौरान जनपद में संचालित हो रहे हैं मीट बेचने वाले कारोबारी को भी सत्यता दी गई है कि बिना लाइसेंस के अगर वह मीट की बिक्री करते पाए जा रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्ती से करवाई की जाएगी। सहायक खाद्य आयुक्त चितरंजन सिंह ने बताया कि हाल फिलहाल में रामपुर मेडिकल कॉलेज के पास अवैध रूप से संचालित हो रहे मीट की चार दुकानों के खिलाफ जमाने की कार्रवाई की गई है.

बिना लाइसेंस मीट की दुकानों पर भी रोक

इसके अलावा उन्हें दुकान बंद करने की नोटिस भी जारी की गई है. बिना लाइसेंस के मीट काटने का काम किया जा रहा था. वह अलग बात है कि कागजों में यह दुकान भले ही बंद हो मगर हकीकत में आज भी इन अवैध मीट की दुकान बेधड़क संचालित हो रही है और नियम कानून की धज्जियां उड़ा रही हैं.

वही हिंदू संगठनों ने भी आज जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें, मांग की गई है कि कावड़ यात्रा मार्ग से 500 मीटर के इर्द-गिर्द तक किसी भी दशा में मीट की दुकान है ना खुली रहे. इसके अलावा जो ढाबे या रेस्टोरेंट संचालित होते हैं उनमें भी साफ-सफाई और हिंदू जनभावना का खास तौर पर ख्याल रखा जाए. इसके अलावा जो भी इसका उल्लंघन करें उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने यहा भी कहा कि जो भी कावड़ भक्तों की भक्ति में खलल डालने का प्रयास करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

Latest Stories

धर्मांतरण, हिंसा और अंतरराष्ट्रीय साजिश का काला खेल; सामने आई छांगुर बाबा की ‘स्पेशल 50 टास्क फोर्स’

बुलेटप्रूफ गाड़ियां, हथियारबंद कमांडो; कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के ऐसे इंतजाम की परिंदा भी नहीं मार पाए पर

बिना रेडियोलॉजिस्ट कैसे हुई डीएम की बेटी की जांच? बांदा के अस्पताल में हफ्तों से बंद है अल्ट्रासाउंड केंद्र

नम्रता के एकाउंट में शीला ने धोखे से करा लिया KYC, दो बार में निकाले साढ़े नौ लाख; ऐसे हुआ खुलासा

बांदा BJP में महासंग्राम, आपस में लड़ बैठे सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष; किसने किया 120 करोड़ का घोटाला?

आगरा: इस टाउनशिप में 637 लोगों को मिलेगा अपना घर, MP-MLA का भी होगा आशियाना; जानें पूरी योजना