फर्जी आधार पर लगेगी लगाम, नियमों में बड़ा बदलाव… नेपाल बॉर्डर से सटे 7 जिलों पर कड़ी निगरानी

लखनऊ से बड़ी खबर है. फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए UIDAI ने नियम सख्त किए. अब नाम और घर का पता बदलवाने के लिए केवल आधार केंद्र पर ही जाना होगा. यह प्रोसेस ऑनलाइन नहीं होगा. अब आधिकारिक दस्तावेजों की सख्त जांच के बाद ही बदलाव होगा. नेपाल बॉर्डर से सटे यूपी के 7 जिलों (बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर और लखीमपुर खीरी) में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हाल ही में बहराइच से फर्जी आधार रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से हजारों फर्जी कार्ड मिले थे.