‘तुम लड़कों को देखती हो..’ शराब नहीं पीने पर पीटता था मर्चेंट नेवी, पत्नी की बहन ने किए खुलासे

ये मामला यूपी के लखनऊ का है. यहां पर अनुराग और मधु की शादी को महज 6 महीने हुए थे. तस्वीर में मधु दूल्हन के पहनावे में सुंदर और काफी खुश दिखाई दे रही है. ये पल उसके जीवन में एक बड़ा बदलाव लाने वाला था. मगर शादी के 6 महीने बाद ही मधु की जान चली जाती है..

अनुराग और मधु (फाइल फोटो) Image Credit: ट्विटर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मधु के घरवालों ने बेटी की शादी बड़े अरमानों के साथ की थी. बेटी के लिए दामाद मर्चेंट नेवी के सेकेंड ऑफिसर को चुना था. घरवालों ने बड़े धूम-धाम और रस्मों-रिवाजों के साथ मधु को अनुराग को सौंप दिया था, लेकिन उन्हें कहां पता था कि मधु अब से बस 6 महीने की और ही इस दुनिया में मेहमान है.

महज 6 महीने की शादी में मधु की मौत हो गई. पति अनुराग ने मधु के घरवालों को फोन करके बताया कि मधु ने सुसाइड कर लिया है, लेकिन जब तक वो उसके घर पहुंचे मधु के शव को फंदे से उतारा जा चुका था. अब इस मामले में मधु की बहन ने कई खुलासे किए हैं. मधु के घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं बल्कि उसके हत्या की पूरी तरीके से प्लानिंग की गई है.

नशे का बुरी लत थी अनुराग को

मधु की बहन ने कहा कि अनुराग को शराब पीने की आदत थी. वो खुद तो शराब पीता ही था, लेकिन वो जबरन मधु को भी शराब पिलाने की कोशिश करता था. जब मधु ऐसा करने से मना करती तो अनुराग उसके साथ मारपीट किया करता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहन ने खुलासा किया है कि एक दिन इन्हीं सब चीजों से परेशान होकर मधु ने बहन को फोन किया और रोते हुए कहा कि मुझे बचा लो वरना ये मुझे जान से मार देगा.

जिंदादिल लड़की थी मधु

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधु की बहन ने कहा कि मेरी बहन एक जिंदादिल लड़की थी. उसे दोस्तों के साथ घूमना, कभी-कभी पार्टी में जाना पसंद था. जब से उसकी अनुराग से शादी हुई थी, उसने घूमना-फिरना भी बंद कर दिया था और घर पर ही कैद होकर रह गई थी.

अनुराग, मधु के फोन की भी निगरानी करता था. मधु अगर किसी से बात करती थी तो इसकी खबर भी अनुराग की पूरी नजर हुआ करती थी. मधु की बहन ने बताया कि जिस दिन मधु के सुसाइड की बात सामने आई उसके एक दिन पहले मधु और अनुराग बाहर गए हुए थे. ड्राइव मधु कर रही थी क्योंकि अनुराग गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था. रास्ते में गड्ढा आने पर मधु ने गाड़ी मोड़ी तो अनुराग ने कहा कि लड़कों को देखकर उधर गाड़ी कर दी. मधु ने ये सारी बातें बहन को हत्या से पहले फोन पर बताई थीं.

नौकरानी और अनुराग के बयान नहीं मिले

वहीं अनुराग की नौकरानी के बयान की वजह से भी शक का गहरापन बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने नौकरानी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो हर दिन की तरह घटना वाले दिन भी घर पर आई, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. जबकि, अनुराग ने कहा कि उस दिन नौकरानी छुट्टी पर थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है.