एक करोड़ तक की प्रापर्टी खरीद पर महिलाओं को मिलेगी 1 प्रतिशत की छूट, आज से व्यवस्था लागू; सरकार का नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को 1 करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी खरीद पर 1% की छूट देने की घोषणा की है. यह छूट सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में आज से लागू हो गई है. पहले यह छूट केवल 10 लाख रुपये तक की प्रॉपर्टी पर ही सीमित थी. यह फैसला महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. जिससे प्रॉपर्टी खरीद में उनकी भागीदारी बढ़ेगी.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit: freepik

उत्तर प्रदेश में महिलाओं को प्रापर्टी खरीद में एक प्रतिशत छूट की व्यवस्था आज से लागू हो गई है. इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता ने मंगलवार को नोटिफकेशन जारी कर दिया. बड़ी बात यह कि यह छूट केवल 10 लाख की ही संपत्ति पर नहीं, बल्कि एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति पर मिलेगी. इस नोटिफकेशन के साथ ही प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में महिलाओं को इस छूट का लाभ मिल सकेगा.

पिछले आदेश तक सरकार ने यह छूट केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्ति की खरीद पर दी थी. स्टांप पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल के मुताबिक सरकार की अधिसूचना के साथ ही विभागीय अधिकारियों को इसे तत्काल प्रभाव से अमल में लाने के निर्देश भेज दिए गए हैं. इस निर्देश के तहत बुधवार को दफ्तर खुलने के साथ ही प्रापर्टी खरीदने वाली महिलाओं को यह छूट मिलने लगेगी.

अब तक 10 लाख तक की प्रापर्टी पर मिल रही थी छूट

उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी अधिसूचना के तहत अब तक 10 लाख रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को यह छूट दी जा रही थी. लेकिन अब प्रदेश की महिलाएं इससे अधिक कीमत की प्रापर्टी खरीदते समय भी इस छूट का लाभ ले सकेंगी. मंत्री रवींद्र जायसवाल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 22 जुलाई को हुई कैबिनेट की मीटिंग में इस संबंध में निर्णय लिय गया था.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फैसला

उसी समय सरकार ने ऐलान कर दिया था कि अब प्रदेश में महिलाओं को एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति खरीदने पर स्टांप ड्यूटी में छूट दी जाएगी. यूपी कैबिनेट ने यह फैसला प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के तहत लिया था. सरकार का मानना है कि इस फैसले से प्रापर्टी खरीदने वाली महिलाओं की संख्या बढेगी. वहीं, जब उनके नाम से प्रापर्टी होगी तो वह इसका ज्यादा इस्तेमाल भी कर सकेंगी. यही नहीं, वह खुद फैसले भी ले सकेंगी.