
दीपावली से पहले सर्राफा कारोबारियों का दर्द, पलायन की बात कहने लगे
उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजारों में धनतेरस और दिवाली की चमक फीकी पड़ गई. दुकानें सोने-चांदी के आकर्षक डिजाइनों से सजी हैं, लेकिन बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों की रौनक छीन ली. व्यापारियों का कहना है कि सोना और चांदी आम आदमी के हाथ से खिसक गया. व्यापारियों ने सरकार को घेरा और कहा कि बढ़ते दामों से कारोबार संकट में है, सर्राफा बाजार के कारीगर पलायन को मजबूर है, कुछ अन्य कामों में लग गए, बचाना मुश्किल लग रहा. पिछले साल से 50% महंगा होने के कारण गहनों की बिक्री रुक गई.