तपती गर्मी के बीच राहत की फुहारें… यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना, क्या मिलेगी गर्मी से राहत?
यूपी में लू के थपेड़े और तेज धूप से लोगों को आने वाले दिनों राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश की वजह से ये बदलाव देखे जाने की संभावना है. जानते हैं आने वाले दिनों में यूपी के अलग-अलग जिलों में कैसा रहने वाला है मौसम.
चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान यूपी के लोगों को आने वाले 2 दिनों में इससे राहत मिलने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 14 जून से मौसमी सक्रियता बढ़ने से यहां के कई जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को लू और गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 13-17 जून तक बिजली चमकने और तेज़ हवाएं के साथ तूफान आने की संभावना जताई गई है.
इसी बीच यहां बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में 12 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और एक या दो बार हल्की बारिश हो सकती है. गरज-चमक के साथ यहां बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. वाराणसी में भी आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
प्रयागराज में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं प्रयागराज में आज यानी 12 जून को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आद्रता 70 रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां आंधी और हल्की बारिश होने सकती है. हालांकि, इससे लोगों को गर्मी से बहुत राहत नहीं मिलने के आसार हैं. इस पूरे हफ्ते यहां तापमान में गिरावट की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन तेज धूप से राहत जरूर मिल सकती है.
12 जून को नोएडा में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 15 जून को हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल, लोग अभी तो गर्मी से बेहाल हैं. एसी, कूलर से दूरी किसी को भी बर्दाश्त नहीं हो रही है. ऐसे में दोपहर के समय अगर बहुत जरूरी काम नहीं है तो लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि, इस न बर्दाश्त करने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके.