एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड, राज खुला तो दोनों प्रेमियों ने खा लिया जहर; एक की मौत… हैरान कर देगी कहानी
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड होने का राज खुलने पर दोनों प्रेमियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इस हृदयविदारक मामले में एक प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड थे. यह लड़की दोनों के संग साथ जीने मरने की कसमें खा रही थी. इतने में एक को खबर हो गई और उससे दूसरे को. लड़की की इस बेवफाई का दर्द दोनों के लिए असह्य हो गया. दोनों वहां से अपने अपने घर गए और कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. इस घटना में एक प्रेमी की तो मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालात नाजुक है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बलिया के नवानगर तहसील क्षेत्र में पकड़ी थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के मुताबिक मृत प्रेमी की पहचान फुलवरिया गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सूरज गोड़ के रूप में हुई है. वहीं दूसरा प्रेमी बरवा गांव का रहने वाला है और वह नाबालिग है. इन दोनों के गांव पड़ोस में हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों लड़के दोस्त थे और दोनों ही एक लड़की के प्यार करते थे. हालांकि इन्हें पता नहीं था कि दोनों जिस लड़की से प्यार करते हैं, वो दो नहीं, बल्कि एक ही लड़की है. दोनों लड़के उस लड़की से शादी करना चाहते थे और लड़की ने दोनों से ब्याह रचाने का वादा भी कर लिया था.
गर्लफ्रेंड की बेवफाई से हुए आहत
वह दोनों को अलग अलग डेट करती थी. दोनों से साथ जीने मरने की कसमें भी खाई. इसी बीच एक लड़के को पता चला कि लड़की डबल क्रास कर रही है. पहले तो उसे भरोसा नहीं हुआ, लेकिन सच्चाई सामने आ ही गई. इस बात से आहत सूरज ने जहर खा लिया. इससे उसकी मौत हो गई. यह खबर उसके दोस्त को मिली तो उसने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की. गनीमत रही कि उसके परिजनों को पता चल गया और वह उसे अस्पताल ले गए. इससे उसकी जान बच गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक अस्पताल में भर्ती नाबालिग युवक अब खतरे से बाहर है, लेकिन अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक लड़की के प्यार में यह दोनों लड़के इस कदर भावनात्मक रूप से जुड़ गए थे कि उन्हें लड़की की बेवफाई बर्दाश्त नहीं हुई. सच्चाई पता चलते ही दोनों मानसिक तनाव में आ गए और उनका जीवन से मोह भंग हो गया. पुलिस के मुताबिक इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.