कोडीन सिरप मामले में मिर्ज़ापुर से दो गिरफ्तार, ड्रग लाइसेंस निकली फर्जी; झारखंड से होता था सप्लाई
मिर्जापुर में कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खाते से करोड़ों का टर्नओवर हुआ है. फर्जी लाइसेंस और निष्क्रिय फर्मों के जरिए ये लोग कफ सिरप की अवैध तस्करी कर रहे थे. जांच में पता चला है कि झारखंड से कोडीन सिरप की खेप मुहैया कराई जाती थी.
उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी को लेकर बवाल मचा है. इस बीच मिर्जापुर पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है. अदलहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों प्रतिबंधित कफ सीरप की खरीद-बिक्री में शामिल थे. यह कार्रवाई पहले से दायर एक एफआईआर के आधार पर की गई.
पुलिस ने निहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स मिर्जापुर खुर्द अजित यादव और मेसर्स एके डिस्ट्रीब्यूर्स सिकरा बरईपुर अक्षत यादव को गिरफ्तार किया है. औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल ने 4 दिसंबर को इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था. उन्होंने थाना जमालपुर में एक और अदलहाट में तीन दुकानदारों के खिलाफ फर्जी लाइसेंस की शिकायत की थी.
ड्रग लाइसेन्स फर्जी, वाराणसी लिंक आया सामने
आरोपी अजित यादव बरईपुर नरायनपुर थाना अदलहाट का रहने वाला है. इसका निहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स नाम से दुकान मिर्जापुर खुर्द थाना अदलहाट में था. इसने पूछताछ के दौरान उचित जवाब नहीं दिया. इसके फर्म को शैली ट्रेडर्स रांची झारखण्ड से लगभग 23,000 सीसी 100 ML कफ सिरप सप्लाई हुआ था.
जांच के दौरान आरोपी के फर्म निहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स मौके पर क्रियाशील नहीं पाया गया है, केवल एक या दो बार दुकान खोली गयी, कोई दवा का व्यवसाय नही किया गया था. फर्म के ड्रग लाइसेन्स में लगे आधार कार्ड फर्जी निकले. बैंक में लगे आधार कार्ड के पता मोहल्ला छोटी गैवी थाना सिगरा वाराणसी पाया गया. जिसमें 31,61,720 रुपये टर्न ओवर किया गया है.
दोंनों को शैली ट्रेडर्स रांची से मिल रहा था सप्लाई
वहीं, गिरफ्तार अक्षत यादव नरायनपुर थाना अदलहाट का रहने वाला है. ए.के. डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम से सिकरा बरईपुर दुकान चलाता था. पुलिस पूछताछ के दौरान शैली ट्रेडर्स रांची से लगभग 36,000 सीसी कफ सिरप सप्लाई लेने की बात आई है. आधार कार्ड फर्जी थे, बैंक पता मोहल्ला वाजिदपुर थाना रामनगर वाराणसी पाया गया है.
आरोपी के फर्म एके डिस्ट्रीब्यूटर्स का खाता एचडीएफसी बैंक राम नगर वाराणसी में है, जिसमें लगभग 1 करोड 28 लाख का टर्न ओवर पाया गया है. आरोपी के फर्म पर कफ सिरप सप्लाई करने वाली फर्म शैली ट्रेडर्स रांची के ड्रग लाइसेंस, प्रोपेराइटर्स डिटेल्स के लिए ड्रग कन्ट्रोल विभाग रांची से सपर्क किया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.