घर में बॉयफ्रेंड बुलाती थी बहुएं, सास ने जताया ऐतराज तो गंवानी पड़ी जान; खौफनाक कहानी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दो बहुओं ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों बहुओं को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि बहुएं अपने प्रेमियों को घर में बुलाती थी और सास विरोध करती थी. हत्या के बाद बहुओं ने शव को खेत में फेंक दिया था.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक खौफनाक खबर सामने आई है. यहां दो बहुओं ने अपनी ही सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. वारदात के बाद इन बहुओं ने अपनी सास का लहुलुहान शव घर के पास खेतों में फेंक दिया. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए दोनों बहुओं को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में इन बहुओं ने जो खुलासा किया, वह सुनकर हर कोई हैरान है. पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वारदात सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक यहां गिधिया गांव में एक 65 साल की महिला जहुरन खातून का शव खेत में मिलने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कराया. इस दौरान शव पर लाठी डंडों के चोट के अलावा धारदार हथियार के भी घाव नजर आए. मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने मामले की पड़ताल महिला के घर से ही शुरू की. इस दौरान पता चला कि जहुरन खातून की दोनों बहुओं का प्रेम संबंध चल रहा था. ये दोनों ही अपने प्रेमियों को घर में बुलाकर रंगरेलिया मनाती थीं.
इसलिए बहुओं ने उठाया खौफनाक कदम
इस इनपुट से पुलिस को शक हुआ तो दोनों बहुओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच पूछताछ शुरू की. इस दौरान पता चला कि जब भी जहुरन की बहुएं अपने प्रेमियों को बुलाती थी, वह इसका विरोध करती थी. इस बात को लेकर इनके बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था. रोज रोज की टोकाटाकी से परेशान होकर बहुओं ने अपनी सास को ही रास्ते से हटाने का फैसला किया. इसके लिए आरोपी बहुओं ने लाठी–डंडा और खुर्पी से वार कर अपनी सास की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया.
दोनों बहुओं को पुलिस ने भेजा जेल
सीओ ओबरा हर्ष पांडेय के मुताबिक सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों बहुओं को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से इनहें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.