दरोगा निकला हनी ट्रैप गिरोह का मास्टरमाइंड, अमरोहा पुलिस ने किया भंडाफोड़; ऐसे करता था वसूली

अमरोहा पुलिस ने एक हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है. हैरानी की बात ये है कि गिरोह का मास्टरमाइंड यूपी पुलिस का दरोगा निकला. यह गिरोह लोगों को झूठे बलात्कार के मुकदमे और एनकाउंटर की धमकी देकर लाखों की वसूली करता था. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दरोगा फरार है.

यूपी पुलिस का दरोगा निकला हनी ट्रैप गैंग का मास्टरमाइंड Image Credit:

अमरोहा पुलिस ने एक हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह एनकाउंटर और रेप केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली करता था. गिरोह का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि यूपी पुलिस का दरोगा नितिन कुमार है, जो वर्तमान में हापुड़ जिले के थाना सिंभावली में तैनात है. दोरागा की इस करतूत ने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया है.

आरोपी दरोगा नितिन कुमार ने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के साथ मिलकर हनी ट्रैप के जरिए लोगों को फंसाने का गोरखधंधा चला रखा था. गिरोह में दरोगा के साथ दो हिस्ट्रीशीटर खालिद और दीपक, पीआरडी जवान लाखन, नवीन वर्मा और आरोपी महिला कौशर सहित कुल छह आरोपी शामिल थे. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दरोगा फरार है.

युवक को बंधक बनाकर सवा लाख रुपये वसूले

आरोप है कि दरोगा और उसके साथियों ने हाल में नईम नाम के युवक को जबरन बंधक बनाया था. गजरौला थाने के सामने एनकाउंटर और रेप केस में जेल भेजने की धमकी दी और उससे करीब सवा लाख रुपये वसूली लिए. पीड़ित युवक की शिकायत पर एसपी के आदेश से कार्रवाई की गई, जिसके बाद अमरोहा पुलिस ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया.

अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद ने खुलासा करते बताया कि हिस्ट्रीशीटर खालिद, दीपक, पीआरडी जवान लखन और महिला कौशल को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. जबकी आरोपी दरोगा नितिन कुमार और नवीन वर्मा फरार है. पुलिस ने दोनों को पकड़ने और तलाश में टीम लगा दी है.

हापुड़ में चौकी इंचार्ज रहते चलवा दी थी गोली

वहीं, जांच में पता चला है कि आरोपी दारोगा नितिन वर्मा ने इससे पहले भी हापुड़ में कांड किया था. उसने देहरादून के भूमाफिया के साथ मिलकर हापुड़ में चौकी इंचार्ज रहते अपने ही क्षेत्र में गोली चलवा दी थी. दबाव बनाने के लिए 307 का मुकदमा लिखकर करोड़ों की जमीन को कब्जाना चाहता था. इस मामले में दारोगा को सस्पेंड भी किया गया था.

Latest Stories