नोएडा शहर की न्यूज़

... तो क्या नोएडा में इस वजह से बढ़ गई हैं सड़क दुर्घटनाएं?

नोएडा और ग्रेटर नोएडा को मिलाकर सड़कों की कुल लंबाई करीब 3,251 किलोमीटर है. इसमें से लगभग 2,000 किलोमीटर से अधिक सड़कें ऐसी हैं जहां लेन मार्किंग नहीं है. इन सड़कों से साइन बोर्ड भी गायब है. इस स्थिति के चलते यहां सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ गया है.

नोएडा में वंडरलैंड फूड्स की नट्स फैक्ट्री, 750 महिलाओं को मिलेगी जॉब

वंडरलैंड फूड्स और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बड़ी डील हुई है. वंडरलैंड फूड्स यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में 240 करोड़ रुपये की लागत से नट्स और ड्राई फ्रूट्स की नई प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाएगी. उन्होंने दावा किया है कि इस परियोजना से 750 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिलेगा.

आखिर नोएडा में क्यों बंद हो गईं 492 औद्योगिक इकाइयां?

पिछले कुछ सालों नोएडा में कई औद्योगिक इकाइयां धीरे-धीरे बंद होती चली गईं. हाल ही में शासन ने इसके निरीक्षण के लिए एक एजेंसी नियुक्त किया था. अब इस एजेंसी की रिपोर्ट आ गई है. एजेंसी के मुताबिक नोएडा में 492 औद्योगिक इकाइयां या तो पूरी तरह बंद हो चुकी हैं या फिर अब सक्रिय नहीं हैं.

कम विजिविलिटी में यमुना एक्सप्रेसवे पर नो एंट्री़, लागू हुआ ये फैसला

मथुरा हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब कोहरे में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम होने पर एक्सप्रेसवे पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. पहले से चल रहे वाहनों को भी अगले फैसिलिटी सेंटर पर रोका जाएगा. यह नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

हादसे के बाद औंधे मुंह गिरा बस फेयर, नोएडा से लखनऊ का किराया हुआ 300

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे के बाद लोगों में बस यात्रा को लेकर डर बढ़ गया है. इससे बसों की बुकिंग में भारी कमी आई है. स्थिति यहां तक आ गई है कि नोएडा से लखनऊ तक का किराया 700-1500 रुपये से घटकर अब सिर्फ 300-700 रुपये हो गया है. इसके बाद भी सीटें खाली हैं. ट्रांसपोर्टर्स के मुताबिक हादसे के खौफ में लोग यात्रा से कतरा रहे हैं.

GRAP-4 लागू होते ही Noida में सख्ती! WFH-ऑनलाइन क्लास का फैसला, नियम तोड़ने पर होगा एक्शन

नोएडा में GRAP-4 लागू होते ही प्राधिकरण एक्शन मोड में आ गया. सीईओ लोकेश एम की बैठक में बड़े फैसले लिए गए. आईटी कंपनियों, यूनिवर्सिटी और संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम अपनाने की सलाह दी गई. साथ ही स्कूलों में ऑनलाइन या हाइब्रिड क्लासेस करने का निर्देश जारी किया गया है. प्राधिकरण के सभी ऑफिस […]

GF ने पति के पास जाने को कहा तो भड़क गया BF, वायरल कर दी निजी तस्वीरें

नोएडा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. दरअसल, नर्स अपने पति के पास वापस जाना चाहती थी, जिससे नाराज होकर बॉयफ्रेंड ने यह कदम उठाया. तस्वीरें वायरल होने के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

नोएडा बनेगा ईको-फ्रेंडली शहर, लगाए जाएंगे 81 EV चार्जिंग स्टेशन

नोएडा प्राधिकरण पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए बहुस्तरीय कार्य योजना पर काम कर रही है. इसके तहत तीन महीनों के भीतर शहर के अलग-अलग हिस्सों में 81 नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए आईटी पार्क, मेट्रो स्टेशन, व्यावसायिक केंद्र, आवासीय सेक्टर और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों को प्राथमिकता दी जाएगी.

GRAP-4 लागू होते ही नोएडा में इन वाहनों पर एक्शन, 232 का कटा चालान

नोएडा में परिवहन विभाग की पांच प्रवर्तन टीमें लगातार सड़कों पर निगरानी कर रही हैं. विभाग के अनुसार 1 दिसंबर से अब तक 232 वाहनों को पकड़ा गया है, जो GRAP-4 के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. विभाग के अधिकारी फिलहाल करीब 1.25 लाख प्रतिबंधित श्रेणी के वाहनों पर नजर रखे हुए हैं.

चलती कार में लगी आग, जिंदा जलकर हुई पेंट व्यापारी की मौत; मचा हड़कंप

राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां चलती कार में आग लगने से पेंट व्यापारी राजकुमार सिंघल की जलकर मौत हो गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हादसा मान रही है, पर कार में ज्वलनशील पदार्थ होने की आशंका के साथ-साथ हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.