
UP Mein Aaj: मोदी आए, मैदान में उतरे और 12 मिनट में मेज पलट दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में महिलाओं के लिए राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत की. इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मां ही तो हमारा संसार होती है मां ही हमारा स्वाभिमान होती है.और इस समृद्धि परंपरा वाले बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ उसकी मैने कभी कल्पना तक नहीं की थी. बिहार के मेरे भाई बहन ने भी इसकी कल्पना नहीं की होगी. पीएम ने कहा कि बिहार में आरजीडी और कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं, ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है.