‘ये औलाद का दर्द क्या जानेंगे इनका तो…’, PM-CM पर सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला है. उन्होंने परिवारवाद के सवाल पर कहा कि जिनके अपने परिवार नहीं हैं, वे परिवार के दर्द को नहीं समझ सकते. इस दौरान अफजाल अंसारी ने आरएसएस प्रमुख की तारीफ भी की है.
समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी का शनिवार को बड़ा बयान सामने आया है. अफजाल अंसारी ने परिवारवादी पार्टी के सवालों पर बगैर नाम लिए पीएम और यूपी सीएम पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और राजद को परिवारवादी पार्टी प्रचारित किया जाता है, ये नसीब की बात है. क्योंकि जिनके पास अपना परिवार नहीं है वो औलाद का दर्द क्या जानेंगे.
गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि जिसके पास अपना परिवार नही होता वो दूसरे के परिवार के दर्द को नही समझ सकता है. चाणक्य ने भी कहा था कि इस संसार मे जिसका परिवार न हो उसे राजा नही बनाना चाहिए. सपा सांसद ने कहा कि दिल्ली और यूपी में जो बैठे हैं वो क्या जानें परिवार क्या होता है. उनके पास कोई अपना परिवार नहीं है तो ये इनका दुर्भाग्य है.
ऊपर वाले ने इन्हें औलाद नहीं दिया तो…
अफजाल अंसारी ने पीएम और सीएम योगी का नाम लिए बिना ये विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मालिक जो दिल्ली में बैठे हैं उनका कोई परिवार नहीं है, हम लाइसेंसी परिवार की बात कर रहे हैं गैर लाइसेंसी परिवार की बात नही कर रहे हैं. और जो उत्तर प्रदेश में बैठे हैं उनके पास भी कोई अपना परिवार नहीं है, तो ये इनका दुर्भाग्य है. ऊपर वाले ने इन्हें औलाद भी नहीं दिया तो ये औलाद का दर्द क्या जानेंगे.’
सपा सांसद ने RSS प्रमुख की तारीफ की है
इस दौरान अफजाल अंसारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि आरएसएस चीफ ने महसूस किया है कि देश मे एकता और भाईचारा की जरूरत है. उन्होंने जहां कमियां हैं उसमें सुधार की भी बात कही है. हम उनकी बातों का स्वागत करते हैं. और धर्मगुरुओं से अपील करते है कि वो मोहन भागवत के वक्तव्य का स्वागत करें और उसी भाषा मे अपनी बातों को रखें.