सुबह पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार, शाम को एनकाउंटर… फिरोजाबाद में 2 करोड़ की लूट का आरोपी ढेर

फिरोजाबाद में पुलिस ने 2 करोड़ की लूट के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. ये आरोपी सुबह पुलिस हिरासत से फरार हुआ था. वहीं, देर शाम होते-होते उसे मार गिराया गया. यूपी पुलिस के दबंग ASP अनुज चौधरी ने यह एनकाउंटर किया है, इसमें उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है.

पुलिस हिरासत से फरार 2 करोड़ लूट का मुख्य आरोपी ढेर Image Credit:

फिरोजाबाद के मक्खनपुर में दो करोड़ रुपये की लूट का मुख्य आरोपी रविवार को मुठभेड़ में ढेर हो गया. लूट के मामले में पुलिस ने कल ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. आज सुबह मुख्य आरोपी नरेश उर्फ पंकज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. वहीं रात 8 बजे उसे मक्खनपुर के पास मार गिराया गया.

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने लूट के मुख्य आरोपी नरेश को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई थी. देर शाम पुलिस को आरोपी की गतिविधियों का पता चला. हलपुरा हाईवे पुल के पास पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान वह भागने के लिए पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी और वह मारा गया.

पेट दर्द का बहाना करके हुआ था फरार

मारा गया बदमाश नरेश उर्फ पंकज अलीगढ़ के खैर स्थित अरनी गांव का रहने वाला था. वह फिरोजाबाद के मक्खनपुर में 30 सितंबर को हुई 2 करोड़ रुपए की लूट का मास्टरमाइंड था. उसके गिरोह के पांच सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. वह सुबह उस समय फरार हुआ था, जब उसे पैसे की बरामदी के लिए ले जाया जा रहा था.

शनिवार देर रात पुलिस नरेश को अलीगढ़ के खैर लेकर गई. वहां उससे 20 लाख रुपये और बरामद किए. इसके बाद लूट की शेष रकम की भी जानकारी मिली. उसकी निशादेही पर पुलिस उसे ले जा रही थी. रास्ते में उसने पेट ने पेट दर्द का बहाना बनाया और बाजारा के खेत में फ्रैश होने गया. काफी देर करने पर पुलिस वहां गई तो वह गायब था.

ASP अनुज चौधरी की जैकेट में लगी गोली

इसके बाद पुलिस ने चार टीमें बनाई, और ऑपरेशन लंगड़ा शुरू किया. इस दौरान जंगल में कांम्बिग कर तलाश की जा रही थी. इस बीच उसके हलपुरा हाईवे पुल के पास होने की सूचना मिली. पुलिस की टीमों ने उसको पकड़ने के लिए घेराबंदी की. लेकिन उसने अपने आप को पुलिस के हवाले नहीं किया. और मुठभेड़ में ढेर हो गया.

यूपी पुलिस के दबंग ASP अनुज चौधरी ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस दौरान ASP अनुज घायल होने से बाल -बाल बचे. उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में बदमाश की एक गोली लगी है. फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ संजीव कुमार दुबे भी घायल हुए हैं. वहीं, डीआईजी आगरा शैलेश पांडेय ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है.

Latest Stories