बच्चे ने खिड़की से निकाला सिर, तभी सामने से आ गई बस… शादी के घर में पसरा मातम

हाथरस में बस की खिड़की से बाहर झांकना एक मासूम को इस कदर भारी पड़ गया कि उस बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया. ये हादसा एक शादी की बस में हुआ. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम फैल गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर Image Credit:

यूपी के हाथरस से एक दिल- दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एक मासूम का एक सिर एक झटके में अलग हो गया. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. मासूम एक शादी बस में सवार था और इसी दरमियान उत्सुकता के चलते खिड़की बाहर देखने लगा. इसी बीच एक डीसीएम बस के सटकर गुजरी और मासूम इसी डीसीएम की चपेट में आ गया.

सिर धड़ से हुआ अलग

टक्कर लगते ही मासूम का सिर धड़ से अलग हो गया. हादसे के बाद चीखपुकार मच गई. मासूम का पिता अपने बच्चे का सिर पकड़कर काफी वक्त तक छटपटाता रहा. हांलाकि तब तक उसकी जान जा चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके चलते शादी की खुशियां मातम में बदल गई..

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

11 साल के मोहम्मद अली की दर्दनाक मौत के बाद जहां एक तरफ माहौल गमगीन है, तो वहीं सफर के दौरान बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहें हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ, मृतक का पिता उसके पास मौजूद नही था. वह एक दूसरी कार में सवार था. हादसे की खबर मिलने पर वह वहां पहुचा. आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि अगर बच्चे की देखरेख के लिए अगर कोई साथ मौजूद होता, तो शायद ये हादसा टल सकता था.

दूल्हे का भाई है मासूम

पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें थोड़ी सी चूक की वजह से भारी कीमत चुकानी पड़ी है. फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है, लेकिन इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में जिस बच्चे की जान चली गई, वो मासूम कोई और नही बल्कि दूल्हे का चचेरा भाई है. लोगों का कहना है कि शादी को तो टाला नही जा सकता था. इसीलिए कुछ लोगों के साथ बारात को रवाना कर दिया गया. बांकी लोग अपने घर लौट आए.